बासुकीनाथ धाम के शिवगंगा में मनोरम दृश्य, भगवान भास्कर को दिया गया पहला अर्घ्य
बाबा बासुकीनाथ धाम दुमका (Basukinath Dham Dumka) के शिवगंगा घाट में छठ व्रतियों ने रविवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया (First Arghya at Sivaganga of Basukinath). शाम 5:06 पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देना शुरू किया गया. छठ व्रतियां बड़ी संख्या में शिव गंगा घाट पर पहुंची थीं. निर्धारित समय पर सभी श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इस बार छठ पूजा (Chhath Puja 2022) पर प्रशासन द्वारा शिव गंगा घाट में आकर्षक सजावट की गई थी. प्रखंड के सभी छठ घाटों में छठ व्रतियों ने पूरे नियम निष्ठा के साथ भगवान भास्कर की आरधना की. छठ घाटों पर भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन के लोग सभी घाटों पर तैनात थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST