VIDEO: सरायकेला में फायरिंग, दहशत फैलाकर कपड़ा दुकानदार से रंगदारी की मांग - ईटीवी भारत न्यूज
सरायकेला में फायरिंग हुई है. जिले में कांड्रा थाना क्षेत्र के कांड्रा मेन रोड स्थित श्वेता स्टोर में रंगदारी के लिए गोलीबारी की घटना हुई है. दहशत फैलाने के मकसद से नकाबपोश अपराधियों ने दुकान में पर्चा फेंककर दुकानदार से रंगदारी मांगी गयी है और पैसे ना देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. सीसीटीवी में साफ देखा जा रहा है कि दो नकाबपोश अपराधी दुकान में घुसते हैं और फायरिंग करने के बाद काउंटर पर एक पर्चा फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. इस पर्चे में कांड्रा थाना इलाके के बानाडूंगरी में रहने वाले श्रवण महतो और राहुल सिंह के नाम का जिक्र इस पर्चे में है. जिसमें रंगदारी ना देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी गयी है. बीच बाजार हुई इस घटना को लेकर शनिवार को सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश सीधे कांड्रा पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. एसपी ने बताया कि श्रवण महतो के नाम से फोन पर धमकी देकर रंगदारी की मांग की गई है. पुलिस उस नंबर को लगातार ट्रेस कर रही है लेकिन वो नंबर फिलहाल उपलब्ध नहीं है. जिला एसपी ने बताया कि श्रवण महतो हाल ही में चाईबासा रिमांड होम से छूटने के बाद वो आपराधिक घटनाओं में शामिल हो रहा है. श्रवण महतो और राहुल सिंह के बारे में जानकारी ली जा रही है. पुलिस इस पर भी जांच कर रही है कि इन अपराधियों ने प्लानिंग कर फायरिंग की या इनके नाम पर किसी दूसरे गिरोह ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है.