VIDEO: चलती बाइक में अचानक लगी आग, बाइक सवार ने कूद कर बचाई जान - बाइक जलकर राख
जमशेदपुर: शहर के साकची थाना क्षेत्र में मुख्य सड़क पर एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई. किसी तरह बाइक सवार व्यक्ति ने कूद कर अपनी जान बचाई. थोड़ी ही देर में बाइक जलकर राख में तब्दील हो गई. घटना के बारे में पीड़ित मोहम्मद मकसूद ने बताया कि वह जोजोबेड़ा अपने घर से निकलने के बाद अपनी बाइक में टैंक फुल भरवाया था, जिसके बाद वह आदित्यपुर जा रहा था. तभी उसकी मोटरसाइकिल से चिंगारी निकलने लगी, लेकिन उसे पता नहीं चला. एक रिक्शेवाले ने उसे इशारा कर बताया कि उसकी बाइक से चिंगारी निकल रही है, तब उसे महसूस हुआ और आनन-फानन में वह बाइक से उतर कर भाग खड़ा हुआ. इतनी देर में बाइक धू-धू कर जल उठी. बाइक जलते देख सड़क पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. लोग दूर से ही इस नजारे को देखने में लग गए. थोड़ी देर बाद अग्निशमन की गाड़ी वहां पहुंची, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी थी.