VIDEO: किराना दुकान में पेट्रोल से लगी भीषण आग - साहिबगंज न्यूज
साहिबगंज के राजमहल और तालझारी थाना की सीमा पर सुखसेना चौक के पास एक किराना दुकान में आग लग गई (Fire in grocery shop in Sahibganj). अमित कर्मकार का किराना दुकान अचानक धू-धूकर जलने लगा. दुकान से पटाखे की आवाज भी गूंज रही थी. दुकान के सामने एक चापाकल से पानी निकालकर आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन, उसे आग पर काबू पाना असंभव था. जिसके बाद सामने ही सड़क चौड़ीकरण कार्य में लगे एक पानी टैंकर को मदद के लिए बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. ग्रामीणों के अनुसार दुकान के किनारे एक पूजा स्थल है, जहां कुछ महिलाओं ने पूजा के दौरान दीये जलाए था. इसी बीच दुकान में एक ग्राहक पेट्रोल लेने आया. बोतल में पेट्रोल भरने के दौरान कुछ बूंदें जमीन पर गिर गई, जिससे दीये की आग भड़क गई. इस घबराहट में जार का पेट्रोल भी जमीन पर गिर गया. दुकान में रखे पटाखे से भी आग ने भयावह रूप ले लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST