झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: गिरिडीह में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग, लाखों का नुकसान - Fire in computer shop

By

Published : Nov 8, 2022, 1:32 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

गिरिडीह में दुकान में आग (Giridih shop Fire) लगने से अफरातफरी मच गयी. मंगलवार को शहर के मकतपुर इलाके में कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख (Fire in computer shop in Giridih) हो गयी. यह दुकान भीड़भाड़ वाले इलाके में अवस्थित है ऐसे में आग लगने के बाद अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. जानकारी के अनुसार आग सुबह आठ बजे लगी, जिसे बुझाने में कई घंटों का समय लग गया. जिस वक्त आग लगी उस समय दुकानें बंद थीं. बताया जाता है कि दोनों दुकान के मालिक अमित जैन व राजन जैन परिवार के साथ घर के अंदर थे. सुबह में दुकान खोलना था, उससे पहले ही दुकान से धुआं उठने लगा. धुआं उठता देख शोर मचाया गया और दमकल को सूचना दी गई. सूचना पर दमकल की टीम पहुंची और आग को काबू में पाने का प्रयास शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह से जल चुकी थी. मिली जानकारी के अनुसार दोनों दुकान में कंप्यूटर, लैपटॉप, कंप्यूटर से जुड़े उपकरण, पार्ट्स, एसी, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन काफी संख्या में थी. अमित जैन व राजन जैन के मुताबिक आग शॉट सर्किट के कारण लगी होगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details