धनबाद में बंद पड़े अस्पताल भवन में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
धनबादः गुरुवार को जिले के एक बंद पड़े अस्पताल भवन में अचानक आग लग गई. धीरे धीरे आग ने पूरे भवन को अपनी आगोश में ले लिया. आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. लोगों के द्वारा आग बुझाने की कोशिश की जाने लगी. सूचना मिलने के बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई है. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. अस्पताल में रखे पुराने उपकरण व कागजात जलकर खाक हो गए हैं.
घटना टुंडी मुख्यालय ब्लॉक रोड की है. यहां स्थित पुराने हॉस्पिटल भवन में गुरुवार की सुबह लगभग 8:00 बजे अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह क्या है. इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं हो सकी है. अस्पताल के अंदर पुराने चिकित्सा उपकरण के साथ कागजात होने की संभावना जताई जा रही है. अस्पताल में आग लगने की घटना के लगभग 3 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई भी अस्पताल प्रबंधन व कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे.
दमकल वाहन के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है. पुराने अस्पताल भवन में क्या क्या सामान पड़े हुए थे. इसका आंकलन अबतक सही से नहीं हो सका है. आग लगने की वजह भी अभी तक सामने नहीं आ सकी है. बताया जा रहा है कि यह काफी पुराना भवन है. स्थानीय लोगों के मुताबिक कई सामान और कागजात अंदर पड़े थे. अधिकारियों के सामने आने के बाद ही पूरी जानकारी मिल सकेगी