कोडरमा के झुमरी तिलैया बाजार समिति में खड़ी मोबाइल टॉयलेट में लगी आग, लाखों का शौचालय जलकर हुआ नष्ट - jharkhand news
Published : Dec 18, 2023, 1:09 PM IST
Fire broke out in mobile toilet in Koderma. कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया स्थित बाजार समिति में खड़े नगर परिषद के मोबाइल टॉयलेट में अचानक आग लग गयी, जिससे वह पूरी तरह नष्ट हो गया. आपको बता दें कि बड़े सरकारी कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न आयोजनों में मोबाइल टॉयलेट का इस्तेमाल किया जाता है. जिसकी कीमत करीब 5 से 6 लाख रुपये बताई जा रही है. गनीमत यह रही कि ट्रॉली सहित उसे ले जाने वाला वाहन उसके साथ नहीं था, नहीं तो और भी बड़ा नुकसान हो सकता था. फिलहाल आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है. बता दें कि उपयोग में नहीं होने पर मोबाइल टॉयलेट ट्रॉली को बाजार समिति परिसर में रखा जाता है और इस ट्रॉली में शौचालय के लिए चार फाइबर चैंबर थे, जो आग से पूरी तरह नष्ट हो गए.