झारखंड

jharkhand

fire broke out in fruit godown in Koderma

ETV Bharat / videos

बच्चों की एक गलती से मचा हाहाकार, चंद मिनटों में ही धूं-धूंकर जलने लगा फल गोदाम - कोडरमा न्यूज

By

Published : Jun 4, 2023, 7:55 AM IST

कोडरमा: झुमरी तिलैया स्थित श्याम बाबा पथ पर खाली पड़े बाउंड्री में रखे हुए फल के कैरेट में अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते फल कैरेट में लगी आग पूरे परिसर में फैल गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक बाउंड्री बीपीटी बल गद्दी के संचालक भानु प्रसाद की है. जहां हजारों प्लास्टिक कैरेट रखे हुए थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक बच्चों ने खेल खेल में आग लगा दी और देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया. अगलगी की इस घटना में बाउंड्री परिसर में रखे सभी कैरेट पूरी तरह से जल गए हैं. तकरीबन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जब तक फायर बिग्रेड की टीम पहुंची स्थानीय लोग घर में रखे पानी से आग बुझाने की जद्दोजहद करते रहे. बाद में मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर पूरी तरह काबू पाया. अगलगी की इस घटना में बाउंड्री परिसर से गुजरे बिजली के तार भी पूरी तरह से जल गए और इलाके में बिजली व्यवस्था भी ठप हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details