झारखंड

jharkhand

डिजाइन इमेज

ETV Bharat / videos

Jharkhand Budget: बजट के बाद ईटीवी भारत से बोले रामेश्वर उरांव, हर पहलू का रखा गया है ख्याल - jharkhand budget session 2023

By

Published : Mar 3, 2023, 4:34 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 4:39 PM IST

झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट को सदन के पटल पर रखा. इस बार के बजट में पिछले वर्ष की तुलना में 15% की बढ़ोतरी की गई है. इस बार का बजट 1,16,000 करोड़ से ज्यादे का बनाया गया है. इसको लेकर के झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. ईटीवी भारत से खास बातचीत में रामेश्वर उरांव ने कहा कि जो बजट वर्ष के लिए बनाया गया है, वह राज्य के हित में है. इसमें राज्य के विकास को ध्यान में रखते हुए सभी योजनाओं को मूर्त रूप दिया गया है बात किसानों को दी जाने वाली सुविधा की हो या फिर नौजवानों के रोजगार के स्वास्थ्य की हो या फिर शिक्षा की बुनियादी जरूरतों के हर पहलू को बजट में रखा गया है और कोशिश यही है कि जो बजट बनाया गया है वह झारखंड में विकास को गति दे और उसी पर सभी को मिलकर काम करना है झारखंड में रोजगार और गांव के विकास साथ ही परिवहन व्यवस्था पर भी जोड़ दिया गया है बजट के जिस स्वरुप को रखा गया है झारखंड को विकास की गति देगा. बजट में राजस्व व्यय के लिए बजट में 84,676 करोड़ रुपए प्रस्तावित है तथा पूंजीगत व्यय एक 31,742 करोड़ रुपए रखे गए हैं. इसके अलावा 2023- 24 के बजट में राजकोषीय घाटा 11,674.57 करोड़ रुपए होने का अनुमान लगाया गया है जो कि अनुमानित जीएसडीपी का 2.76% है. बजट में कृषि क्षेत्र को सरकार ने विशेष प्राथमिकता में रखते हुए बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन नाम की नई योजना लागू करने का प्रस्ताव दिया है. इस योजना के अंतर्गत 100000 किसानों की व्यक्तिगत भूमि पर सिंचाई कूप का निर्माण कराया जाएगा.

Last Updated : Mar 3, 2023, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details