झारखंड

jharkhand

रांची के पूजा पंडालों को दिया जा रहा अंतिम रूप

ETV Bharat / videos

Navratri 2023: रांची के पूजा पंडालों को दिया जा रहा अंतिम रूप, आकर्षक लाइटिंग से जगमग कर रही राजधानी - Final touches being given to Durga Puja pandals

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 17, 2023, 9:54 AM IST

रांची: शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन सोमवार (16 अक्टूबर) को मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की गई. वहीं राजधानी रांची में अलग-अलग पूजा समितियों द्वारा भव्य पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है. ज्यादातर पूजा पंडालों की भव्यता अब निखरने लगी है. दूसरी ओर राजधानी की सड़कें खास कर पूजा पंडालों के आस-पास वाले क्षेत्र आकर्षक लाइटिंग से जगमग हो रहे हैं. रांची में कुछ पूजा पंडालों का पट चतुर्थी को ही खोल दिया जाएगा. वहीं ज्यादातर पूजा पंडालों का पट महापंचमी और महाषष्ठी को खुलेगा. इस वर्ष राजधानी में पंचमंदिर दुर्गा पूजा समिति हरमू, रांची रेलवे स्टेशन पूजा समिति, बकरी बाजार पूजा समिति, बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति, ओसीसी दुर्गा पूजा समिति, शक्ति स्रोत दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल बेहद खास और आकर्षक बनाए जा रहे हैं. लोगों की भीड़ भी पंडाल दर्शन के लिए उमड़ने लगी है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details