झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

VIDEO: जमीन विवाद में खूनी संघर्ष! 11 घायल - गिरिडीह न्यूज

By

Published : Nov 10, 2022, 10:41 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

गिरिडीह में जमीन विवाद में एक ही गोतिया के दो पक्ष आपस में भिड़ गए (Fight over land dispute in Giridih). दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले. आपस में पत्थरबाजी भी हुई. इस घटना में एक पक्ष के 7 लोग तो दूसरे पक्ष के 4 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है. इस घटना का लाइव वीडियो भी वायरल हो गया है. घटना गांडेय थाना इलाके के घाटकुल की है. बताया जा रहा है कि यहां पर घायलों के दादा की जमीन है जिसका बंटवारा भी हो चुका है. हालांकि, इस बंटवारे के बाद भी दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है. गुरुवार को एक पक्ष ने जमीन पर काम शुरू किया तो इसी बाद को लेकर विवाद बढ़ गया. दोनों तरफ से महिला व पुरुष लाठी लेकर आमने सामने हो गए. गाली गलौच के बाद मारपीट शुरू हो गई. दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी बरसाने लगे. एक पक्ष के तरफ से मुमताज अंसारी, अख्तर अंसारी, शाहिदा खातून, पुदीना बीबी, रेजिना खातून, मदीना खातून और इस्लाम घायल हो गए. वहीं, दूसरे पक्ष की तरफ से निजामुद्दीन अंसारी, जाहिदा, सलातुल, मकबूल घायल हो गए. दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details