VIDEO: टोल पर लाठी डंडों की बरसात, जमकर हुआ बवाल - Ramgarh News
रामगढ़: बरही के पूर्व विधायक और वरिष्ठ बीजेपी नेता मनोज यादव के समर्थकों ने पुंदाग टोल ओरमांझी में टोल प्लाजा में जमकर बवाल किया (Fight in Ramgarh). दोनों ओर से लाठी डंडे बरसे, जमकर हंगामा भी हुआ. जानकारी के अनुसार रांची में बीजेपी कार्यक्रम में सरीख होने के लिए बरही पूर्व विधायक मनोज यादव अपने समर्थकों के साथ सुबह रामगढ़ टोल से गुजरे. इस दौरान फ्री में टोल से गुजरने को लेकर समर्थकों और टोल कर्मियों में मारपीट हो गई. फिर रांची से कार्यक्रम खत्म होने के बाद लौटने के दौरान समर्थकों ने टोल में उतरकर जमकर बवाल काटा. बीजेपी नेता मनोज यादव के समर्थक टोल परिसर में घुसकर सुबह का गुस्सा निकलने लगे और जम कर मारपीट की. कुछ देर के लिए टोल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. घंटों बवाल के बाद पूर्व विधायक मनोज यादव घटनास्थल पहुंचे और अपने समर्थकों को समझाया. तब तक पुलिस भी घटना स्थल पहुंच चुकी थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST