झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

महिला मजदूरों में बीच सड़क पर झोटा-झोटी, तमाशा देखने जुटी भीड़ - Jharkhand News

By

Published : Aug 27, 2022, 7:29 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

Seraikela Adityapur Industrial Area में शुक्रवार शाम कारखानों की छुट्टी के वक्त महिला मजदूरों में बीच सड़क पर आपस में उलझ गयीं. तमाशा देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जुट गई. बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम 6 बजे पास के ही किसी कारखाने में ठेका मजदूर के तौर पर काम करने वाली महिलाओं की दो गुट में आपस में विवाद के कारण फब्तियां कसने पर मारपीट हो गई, जहां महिला मजदूर आपस में ही एक दूसरे की चोटी खींच जमकर मारपीट करती दिखीं. इधर मौके पर पहुंचे पत्रकारों के कैमरे देख मारपीट कर रही महिला मजदूर सकते में आ गई और फिर वहां लगा मजमा खत्म हुआ. मौके पर कुछ महिला मजदूरों ने बताया कि इनके बीच कारखाने में काम के दौरान कुछ समय से विवाद चला आ रहा है, जिसका नतीजा यह रहा कि महिला मजदूर के गुट सड़क पर ही भिड़ गए. इधर छुट्टी होने के समय Tata Kandra Main Road के किनारे हुए इस विवाद के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का भी माहौल रहा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details