रणक्षेत्र बना धनबाद सिविल कोर्ट परिसरः महिला वकील से भिड़ गयीं मुवक्किल - झारखंड न्यूज
Published : Oct 13, 2023, 10:55 PM IST
|Updated : Oct 13, 2023, 11:02 PM IST
धनबाद में मारपीट की घटना हुई है. शुक्रवार को धनबाद सिविल कोर्ट परिसर में मारपीट की घटना एक महिला वकील और महिला क्लाइंट के बीच हुई है. वकील और क्लाइंट के बीच पैसे को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई. दोनों की मारपीट को लेकर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इसके बाद वकीलों ने ही दोनों को छुड़ाया. मिली जानकारी के अनुसार महिला क्लाइंट और वकील के बीच कोर्ट में चल रहे मामले को लेकर पैसे को लेकर डील हुई थी. बताया जा रहा है कि इस करार के बाद महिला क्लाइंट के द्वारा महिला वकील से पैसे की मांग की जाने लगी लेकिन वकील मामले को लेकर आनाकानी करने लगीं. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और तू तू मैं मैं हुई. इस दौरान क्लाइंट से महिला वकील की गरमागरम बहस हुई, जिसके बाद महिला वकील गुस्से में आ गईं और महिला वकील ने क्लाइंट के ऊपर गुस्सा उतार दिया. वकील अपने क्लाइंट के साथ मारपीट की. इस दौरान महिला मुवक्किल ने भी वकील को जमकर सबक सिखाया. कोर्ट परिसर में महिला वकील और मुवक्किल में मारपीट की घटना से लोग काफी हैरान हैं.