धनबाद में बाइक से सट गई कार, फिर शुरू हो गया दे दना दन, देखें वीडियो - झारखंड न्यूज
धनबादः Govindpur Bokaro main road पर सरायढेला के पास car rider युवक और मोटरसाइकिल सवार के बीच जमकर मारपीट हुई. चार-पांच युवक आपस में मारपीट करते रहे और लोगों की भीड़ वहां मूकदर्शक बनी रही. बताया जा रहा है कि सरायढेला के तरफ से आ रही कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइकसवार युवक ने बुरी तरह से कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. car rider युवक और मोटरसाइकिल सवार युवक के बीच मारपीट शुरू हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सुचना सरायढेला थाना को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर बाइक सवार दो युवक को पकड़कर लेकर थाने ले गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST