Fire in Dhanbad: धनबाद में स्क्रैप गोडाउन में लगी भीषण आग, सिलेंडर ब्लास्ट के बाद भड़की लपटें - Dhanbad News
धनबाद:शहर में आग लगने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कोयलांचल में आए दिन आग अपना कहर बरपा रही है. ताजा घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बोरियो मोड़ की है. बोरियो मोड़ स्थित एक स्क्रैप गोडाउन में आग लग गई. चंद सेकेंड में आग ने भयावह रूप ले लिया. सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम दमकल वाहन को लेकर मौके पर पहुंची. जिसके बाद घंटों कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका. स्थानीय लोगों ने बताया कि आसपास के झाड़ियों में आग लगी थी, जिसे अनदेखा कर दिया गया और यही आग कचरा गोदाम तक पहुंच गई. गोदाम में ऑक्सीजन और एलपीजी सिलेंडर भी रखे हुए थे, जिसके ब्लास्ट होने से आग और भड़क गई. आसमान में धुएं के गुबार भर गए. गोडाउन राजू नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है. आग के कारण हुए नुकसान का अबतक आकलन नहीं हो सका है. हालांकि, आग से लाखों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.