Giridih News: कॉपी किताब के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
गिरिडीह: जिले के राजपुरा स्थित कॉपी और किताब के एक प्रिंटिंग प्रेस और उसके गोदाम में आग लग गई. इससे आर्यन इंडस्ट्रीज नाम के प्रिंटिंग प्रेस सह गोदाम को लाखों का नुकसान हुआ है. कई मशीनों के पार्ट्स जल गए हैं, तो लाखों के कॉपी किताब भी जलकर राख हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद इंडस्ट्रीज के मालिक विजय सिंह मौके पर पहुंचे. बताया कि उनके आर्यन इंडस्ट्रीज नाम के प्रतिष्ठान में कॉपियां बनती हैं और किताबों की प्रिंटिंग की जाती है. बुधवार की सुबह अचानक प्रेस सह गोदाम से धुआं निकलने लगा. मैनेजर ने इसकी सूचना उन्हें दी. इसके बाद दमकल को सूचित किया गया. दमकल की टीम पहुंची और लगभग 45 मिनट तक कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि बनी हुई कॉपियां, प्रिंटेड किताब के साथ रॉ मेटेरियल जलकर राख हो गए. आग से मशीनों को भी खासा नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शॉट सर्किट है. लगभग एक करोड़ का नुकसान है.