Jamshedpur News: सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन, नन्हे राधा-कृष्ण ने मोहा सबका मन - जमशेदपुर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव खबर
Published : Sep 6, 2023, 11:37 AM IST
जमशेदपुर:श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंगलवार के दिन सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हुआ. जिसके प्रथम दिन बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का ऑडिशन संपन्न हुआ. इस दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह और अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे. इस प्रतियोगिता में जमशेदपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 400 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. नन्हें नौनिहालों के राधा कृष्ण का बाल स्वरूप अद्भुत छटा बिखेर रहा था. बांसुरी बजाते बालकृष्ण एवं आकर्षक परिधान में सजी राधा रानी ने उपस्थित जनों का मन मोह लिया. मनमोहक प्रस्तुति के आधार पर 20 प्रतिभागियों का चयन फाइनल के लिए किया गया है जो 7 सितंबर को होने वाले फाइनल राउंड में आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगे. मंदिर समिति की ओर से प्रतिभागियों की अधिकतम उम्र सीमा 10 वर्ष तक तय की गई थी. इस अवसर पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने कहा कि हमारा देश आध्यात्मिक देश है, जहां विभिन्न धर्म और जाति के लोग निवास करते हैं. आज बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ आध्यात्मिक और सांस्कृतिक शिक्षा देना बहुत आवश्यक हो गया है. इससे बच्चों के अंदर अच्छे संस्कार का सृजन कर उन्हें अच्छे कर्म करने और अच्छा मनुष्य बनने की प्रेरणा मिलती है.