झारखंड

jharkhand

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने झारखंड के 15वें डाकघर पासपोर्ट सेंटर का ऑनलाइन उद्घाटन किया

ETV Bharat / videos

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने झारखंड के 15वें डाकघर पासपोर्ट सेंटर का किया ऑनलाइन उद्घाटन, मौके पर मौजूद रहे सांसद निशिकांत दुबे - झारखंड न्यूज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 24, 2023, 10:32 PM IST

S Jaishankar inaugurated Post Office Passport Center. गोड्डा में झारखंड के 15वें डाकघर पासपोर्ट सेंटर का उद्घाटन विदेश मंत्री भारत सरकार एस जयशंकर के द्वारा ऑनलाइन दिल्ली से किया गया. गोड्डा डाकघर के नए भवन का भी उद्घाटन सांसद निशिकांत दुबे के द्वारा किया गया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑनलाइन संबोधित कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों का नतीजा है पूरी दुनिया में भारतीय रोजगार के लिए जाते हैं, ऐसे में झारखंड भी अछूता नहीं है. आज झारखंड की प्रतिभा ने देश व दुनिया में खेल व अन्य क्षेत्रों में अपने हुनर का लोहा मनवाया. ऐसे में उन्हें विदेश जाने के लिए पासपोर्ट की दरकार होती है. इस दफ्तर के खुलने से उन्हें आसानी से पासपोर्ट मिल जाएगा. वहीं सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि उनके आग्रह पर विदेश मंत्री ने गोड्डा को ये सौगात देने के साथ ही पहला कोई केंद्र है, जहां पर खुद विदेश मंत्री ने पासपोर्ट सेंटर का उद्घाटन किया ये बड़ी बात है. वहीं झारखंड पोस्ट आफिस के महाप्रबंधक राकेश कुमार ने कहा कि ये गोड्डा व झारखंड के लिए बड़ी सौगात है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details