VIDEO: गिरिडीह में ईटीवी भारत की खबर का असर, थाना के पास खराब पानी टंकी को किया गया ठीक - ईटीवी भारत न्यूज
बगोदर,गिरिडीहः जिला के बगोदर में एक बार ईटीवी भारत की खबर का असर दिखा है. ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद बगोदर थाना के पास खराब पड़े पानी टंकी को ठीक कर दिया गया है. अब दुरुस्त होने के बाद इस पानी टंकी से पानी निकलने लगा है और उससे आसपास समेत राहगीरों के लोगों की प्यास बुझने लगी है. खराब पड़े पानी टंकी को ठीक किए जाने से स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत के प्रति आभार प्रकट किया है. बगोदर थाना के गेट के पास सौर ऊर्जा से संचालित पानी की टंकी लगी हुई है. मगर पानी टंकी दो महीने से खराब पड़ा हुआ था. इससे पानी टंकी का न सिर्फ उद्देश्य अधूरा रह रहा था बल्कि लोगों की प्यास बुझाने में भी पानी टंकी फेल साबित हो रहा था. इस पूरे मामले को ईटीवी भारत में प्रकाशित किए जाने के बाद प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए संबंधित मुखिया को पानी टंकी ठीक करने का निर्देश दिया. इसके बाद जरमुन्ने पूर्वी पंचायत मुखिया प्रमिला देवी के द्वारा गुरुवार को पानी टंकी को ठीक कर दिया गया. उन्होंने बताया कि पानी टंकी को भी बदल दिया गया है. अब लोगों को पेयजल के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा, गर्मी के दिनों में उन्हें रास्ते में ही पीने का पानी मिलेगा. बता दें कि इस पानी टंकी से राहगीर, ऑटो चालक, मजदूर, फुटपाथी दुकानदार सहित आसपास के लोगों की प्यास बुझती है.