Jharkhand Political Crisis, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम से खास बातचीत - चुनाव आयोग की सिफारिश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में चुनाव आयोग की सिफारिश राजभवन पहुंचने के बाद झारखंड की सियासत गरमायी हुई है. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि अभी तक राजभवन से किसी तरह की सूचना नहीं मिली है. पूरे मामले पर सिर्फ मीडिया से जानकारी मिल रही है. इसको देखते हुए सत्ताधारी दल अपनी कवायद में जुटा हुआ है. सत्ताधारी दल के पास संख्या पर्याप्त है. तमाम विधायक एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि जब मौसम बदलता है और लगता है कि आंधी तूफान आने वाला है तो सुरक्षा के उपाय किए जाते हैं. ऐसी स्थिति में सेल्टर लेने की अपनी तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री को विधानसभा सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया है, इसलिए हर बिंदुओं पर मंथन किया जा रहा है. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कैश कांड में शामिल तीन कांग्रेस विधायकों पर दलबदल की शिकायत के सवाल पर कहा कि यह बात सही है. स्पीकर के यहां आवेदन दिया गया है. अब इस पर फैसला स्पीकर को लेना है. यह पूछे जाने पर कि क्या तमाम सत्ताधारी दल के विधायक बैग एंड पैकेज के साथ कहीं शिफ्ट होने वाले हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसी कोई बात नहीं है. अगर ऐसी नौबत आती है तो इसकी जानकारी जरूर दी जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST