VIDEO: रामगढ़ में छठ पूजा पर पहले अर्घ्य का उत्साह - रामगढ़ न्यूज
रामगढ़ जिला के विभिन्न नदी घाटों पर और तालाबों के किनारे छठ पूजा पर पहले अर्घ्य का उत्साह उत्साह देखते बना (Chhath Puja 2022 in Ramgarh). श्रद्धालु छठ माता के गीत गाते हुए छठ घाटों पर पहुंचे. जहां व्रतियों और श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. प्रशासन के साथ पूजा समितियों की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए. जिला के लगभग सभी छठ घाटों पर व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के व्यापक प्रबंध किए गए. घाटों को रंगबिरंगे लाइट्स से आकर्षक ढंग से सजाए गए हैं. पोखर के समीप व्रतियों के स्वागत के लिए स्वागत द्वार भी बनाये गये हैं. वहीं जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि छठ व्रतियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना करना ना पड़े. जिले के बड़े तालाब और नदियों में नाव की व्यवस्था की गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST