World Cup 2023 IND Vs NZ Match: भारत- न्यूजीलैंड मैच को लेकर रांची के लोगों में खासा उत्साह, कहा- न्यूजीलैंड को धूल चटाएगी टीम इंडिया - रांची न्यूज
Published : Oct 22, 2023, 12:56 PM IST
रांची: भारत और न्यूजीलैंड के मैच को लेकर पूरे देश के साथ-साथ राजधानी के लोग भी काफी उत्साहित हैं. सदर थाना इलाके के रहने वाले ज्ञान विकास ने बताया दोनों ही कि टीमें वर्ल्ड क्लास टीम है. वर्तमान में इंडिया के फॉर्म की बात करें तो विराट कोहली रोहित शर्मा शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी बहुत ही कारगर साबित होंगे. वहीं मनोज पंडित का कहना है कि आज की तारीख में भारत की टीम जिस फॉर्म में है, वो बेहतरीन है. इसलिए आज भारत मैच जीतेगी. बरियातू के रमन कुमार ने बताया कि इंडिया का जीतना तय है, क्योंकि सभी खिलाड़ी पूरे फॉर्म में हैं. वहीं गौरी शंकर बताते हैं कि इस बार वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार इंडिया टीम ही है. वहीं न्यूजीलैंड को लेकर युवाओं ने कहा कि न्यूजीलैंड का परफॉर्मेस भले ही बेहतर हो लेकिन इंडिया का कॉन्फिडेंस लेवल आसमान पर है.