ओलंपिक हॉकी क्वालीफायर मैच के लिए रांची के लोगों में उत्साह, भारी संख्या में दर्शक पहुंचे स्टेडियम - एफआईएच टूर्नामेंट
Published : Jan 13, 2024, 12:49 PM IST
|Updated : Jan 13, 2024, 4:25 PM IST
रांची:एफआईएच टूर्नामेंट को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. महिला हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर को लेकर रांची में आज चार मैच होने हैं. 12:00 बजे से जर्मनी और चिली के बीच मैच है जबकि दोपहर 2:30 बजे से जापान और चेक पब्लिक के बीच मुकाबला है. वहीं शाम 5:00 बजे से न्यूजीलैंड और इटली की टीम के बीच मुकाबला है. इन मैचों को देखने के लिए यहां लोगों में खासा उत्साह है. इन मैचों के देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दर्शकों के स्टेडियम में एंट्री से पहले उनकी गहनता से जांच की जा रही है. बड़ी संख्या में लोग हॉकी का मैच देखने पहुंच रहे हैं.