Dumri By Election: नक्सल प्रभावित पेंक नारायणपुर में अब तक 50 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग, लोगों में उत्साह - झारखंड न्यूज
Published : Sep 5, 2023, 3:54 PM IST
डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. वोटिंग की प्रक्रिया अब अपने अंतिम पड़ाव पर है लेकिन लोगों में मतदान को लेकर उत्साह अब भी नजर आ रहा है. बोकारो जिला में नवादी प्रखंड का पेंक नारायणपुर कभी नक्सलियों का गढ़ माना जाता था. यहां नक्सली जब वोटिंग नहीं करने का फरमान जारी करते थे तो इलाके के लोग डर कर अपने घरों से बाहर तक नहीं निकलते थे. इस कारण मतदान का प्रतिशत काफी कम रहता था. लेकिन पुलिस की कार्रवाई और लोगों में बढ़ती जागरुकता के कारण धीरे-धीरे नक्सलियों की पकड़ कमजोर हुई और इन इलाकों में लोग जमकर वोटिंग कर रहे हैं. राजकीय कृत मध्य विद्यालय में दो मतदान 203 और 204 केंद्र हैं. इन दोनों मिलाकर लगभग 2 हजार 300 मतदाता हैं. यहां वोटिंग की रफ्तार कम होने के कारण दोपहर 3 बजे तक लगभग 55 से 60 फीसदी तक मतदान हुआ है. मतदान केंद्र से जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता बसंत मधुकर.