एचईसी को बचाने के लिए कर्मचारियों ने निकाली महारैली, कहा- प्रबंधन ले निर्णय नहीं तो होगा उग्र प्रदर्शन
रांची: एचईसी को बचाने के लिए वहां के कर्मचारी और पदाधिकारी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और रैली निकाल रहे हैं (Employees take out rally to save HEC). पिछले एक महीने से ज्यादा समय से सभी कर्मचारी और पदाधिकारी विरोध प्रदर्शन कर एचईसी बचाने की अपील कर रहे हैं. शनिवार को भी 11:30 बजे सभी प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी और पदाधिकारी धुर्वा गोलचक्कर से खाली और ताली बजाते हुए मातृ उद्योग एचईसी को बचाने का नारा लगाते हुए नजर आए. रैली में शामिल एचईसी के इंजीनियर प्रेम प्रकाश पासवान ने बताया कि अब अधिकारी और पदाधिकारी ही नहीं बल्कि राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को भी संज्ञान लेना होगा ताकि एशिया की आन बान शान कही जाने वाली एचईसी को बचाया जा सके. उन्होंने बताया कि एचईसी को बचाने के लिए स्थानीय राजनेताओं के साथ मिलकर हर संभव कदम उठाएंगे और अधिकारियों और कामगारों के साथ बहुत जल्द मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी परेशानी रखेंगे. वहीं, रैली का नेतृत्व कर रहे इंजीनियर पीडी मिश्रा बताते हैं कि जो स्थिति बन गई है ऐसे में तो यही लग रहा है कि एचईसी को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रदर्शन कर रहे इंजीनियरों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द प्रबंधन और सरकार संज्ञान नहीं लेती है तो आने वाले समय में कर्मचारियों का विरोध और भी उग्र होगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST