देखें Video: चांडिल डैम का सैर करने निकला गजराज - झारखंड न्यूज
बुधवार की सुबह चांडिल डैम के पास एक हाथी घूमता (Elephant seen roaming near Chandil Dam) दिखा. सुबह 7ः30 बजे दलमा अभ्यारण्य से सटे चांडिल डैम नौका विहार के पास हाथी भ्रमण करते हुए पहुंच गया. हाथी को देख स्थानीय लोग भागने लगे. हालांकि, थोड़ी देर बाद स्थानीय लोग हाथी को अभ्यारण की ओर भगाने लगा. नौका विहार और आसपास के क्षेत्र में घूमने के बाद हाथी वापस दलमा अभ्यारण्य की तरफ लौट गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि चांडिल डैम से सटे नौका विहार के आसपास अक्सर अभ्यारण्य से भटक कर हाथी आ जाता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST