Eid 2023: लोहरदगा में ईद की नमाज अता, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - lohardaga police
लोहरदगा: ईद उल फितर को लेकर जिले में उत्साह का माहौल है. जिला के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अता की गयी. ईद की नमाज पढ़े जाने के बाद सभी लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद की नमाज अदा की गई. ईदगाह और उसके आसपास के क्षेत्र में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. पुलिस पदाधिकारी और प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आए. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही थी. एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह खुद सीआरपीएफ की टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे. साथ ही मिलजुल कर इसी प्रकार से त्यौहार मनाने की बात कही. कई क्षेत्रों में सीसीटीवी के माध्यम से भी निगरानी की जा रही थी. इसके अलावा सादे लिबास में भी पुलिस बल की तैनाती थी. शांति समिति की बैठकों के माध्यम से भी सभी क्षेत्रों में निगरानी को लेकर इंतजाम किए गए थे. असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी निगरानी की जा रही थी. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर थी.