VIDEO: रांची एयरपोर्ट लाया गया शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे सीएम समेत आला नेता - झारखंड न्यूज
रांचीः शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट लाया गया. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जगरनाथ महतो के अंतिम दर्शन करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री बन्ना गुप्ता, राज्य सभा सांसद महुआ मांझी, सांसद संजय सेठ सहित कई विधायक और नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे. जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर जैसे ही रांची एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल में रखा गया. यहां से ताबूत को जैसे ही बाहर निकाला गया एयरपोर्ट पर मौजूद कार्यकर्ता जगरनाथ महतो जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित सभी राज्य के नेता के चेहरे पर मायूसी देखने को मिली. एयरपोर्ट से सीएम समेत आला नेताओं की अगुवाई में जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए विधानसभा परिसर ले जाया गया. जहां सदस्यगण उनके अंतिम दर्शन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.