Pakur News: 12 हजार निरक्षरों को साक्षर करने की कवायद तेज, तैयारियों में जुटा शिक्षा विभाग
Published : Sep 10, 2023, 12:05 PM IST
पाकुड़:जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में निरक्षरों के बीच शिक्षा की अलख जगाने को लेकर प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. जिसमें 12 हजार निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए जिला साक्षारता समिति सर्वेक्षण के बाद विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ संकुल और प्रखंड साधन सेवियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि जिले के 12 हजार निरक्षर स्कूलों की चौखट तक जुटकर साक्षर हो सके. नवभारत साक्षारता कार्यक्रम के तहत निरक्षरों को उनके पास स्थित विधालयों में पठन-पाठन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विद्यालय प्रभारियों के जरिए निबंधन कराया जा सकता है. इसके लिए उल्लास एप में उनके ऑनलाइन पंजीयन को लेकर विद्यालय प्रबंधन समिति, सीआरपी और बीआरपी को प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है. राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण वित्तीय वर्ष 2022-23 में 12 हजार निरक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य तय किया है. इस कार्यक्रम के तहत निरक्षरों को विद्यालय के हेडमास्टर के जरिए पंजीकरण कराने और प्रतिदिन दो घंटे पढ़ाई कराकर शिक्षित करने का काम किया जाएगा. इस मिशन को लेकर साक्षारता समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक कृष्णा प्रमाणिक ने बताया कि पाकुड़ में 2180, हिरणपुर 1835, लिट्टीपाड़ा में 1950, अमड़ापाड़ा में 1840, महेशपुर में 2185 और पाकुड़िया प्रखंड में 2010 निरक्षरों को साक्षर करने का काम किया जाएगा.