Navratri 2023: रांची के मोरहाबादी में 22 लाख की लागत से बन रहा है इको फ्रेंडली पंडाल, प्राकृतिक सौंदर्यता के बीच मां का दर्शन करेंगे श्रद्धालु - Ranchi Durga Puja 2023
Published : Oct 10, 2023, 9:45 AM IST
|Updated : Oct 13, 2023, 2:41 PM IST
रांची: राजधानी में शारदीय नवरात्र में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल बनाये जा रहे हैं. मोरहाबादी में बन रहा पंडाल भी बेहद खास है. इस बार इसे पुराने मंदिर का स्वरूप दिया जा रहा है. पंडाल पूरी तरह से इको फ्रेंडली है. पंडाल को प्रकृति को बिना क्षति पहुंचाए बनाया जा रहा है. इसकी खासियत, इसका हरा-भरा स्वरूप है. पंडाल में प्रवेश करने के बाद ऐसा लगेगा जैसे प्रकृति के बीच आ गए हैं. श्रद्धालुओं को ऐसा लगेगा कि वह लताओं-पेड़ पौधों के बीच किसी पुराने मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं. गीतांजलि क्लब द्वारा बनाये जा रहे इस पूजा पंडाल की लागत 22 लाख रुपये है. पंडाल का पट महापंचमी को खोला जाएगा. गीतांजलि दुर्गा पूजा समिति से जुड़े सदस्यों ने बताया कि इस बार मां दुर्गा की 15 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई जा रही है.