झारखंड

jharkhand

Railway Hajipur GM reached Koderma

ETV Bharat / videos

Video: पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के जीएम पहुंचे कोडरमा, अमृत भारत स्टेशन के तहत हो रहे कार्यों का लिया जायजा - koderma news

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 4, 2023, 4:56 PM IST

कोडरमा:पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेवाल शनिवार को कोडरमा स्टेशन पहुंचे. महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल स्पेशल सैलून से हजारीबाग टाउन के बोनादाग रेलवे साइडिंग का निरीक्षण करने हजारीबाग जा रहे थे. हजारीबाग रवाना होने से पहले महाप्रबंधक थोड़ी देर के लिए कोडरमा स्टेशन पर रुके और रेलवे अधिकारियों के साथ अमृत भारत स्टेशन के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की. कोडरमा स्टेशन पहुंचकर उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये और रेलवे सुविधाएं बढ़ाने पर भी चर्चा की. महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने कहा कि रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके अलावा बिहार-झारखंड को जोड़ने वाली कोडरमा राजगीर नई रेलवे लाइन की प्रगति की समीक्षा की जा रही है, ताकि दोनों राज्यों को जोड़ने के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जा सके. इसके अलावा उन्होंने पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सुचारू परिचालन के लिए निर्धारित रूट पर फेंसिंग का काम भी जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details