पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के जीएम अनुपम शर्मा पहुंचे कोडरमा, स्टेशन पर हो रहे कार्यों का किया निरीक्षण - etv news
कोडरमा: पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट अमृत भारत स्टेशन को साकार करने की जोर-जोर से तैयारी चल रही है. इसके मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के जीएम अनुपम शर्मा कोडरमा स्टेशन पहुंचे. मौके पर धनबाद रेल मंडल के डीआरएम भी मौजूद थे. जीएम और डीआरएम समेत रेलवे के आला अधिकारियों ने कोडरमा स्टेशन के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. बता दें कि कोडरमा स्टेशन पर बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है और तकरीबन 30 करोड़ रुपए की लागत से कोडरमा स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाएं बहाल की जाएंगी. स्पेशल सैलून से जीएम कोडरमा स्टेशन पहुंचे थे. जहां रेलवे के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. कोडरमा स्टेशन पर स्टेशन भवन के अलावे अत्याधुनिक फुट ओवर ब्रिज, फूड प्लाजा और मार्केट कॉम्प्लेक्स का भी निर्माण किया जाएगा. कोडरमा स्टेशन पहुंचे जीएम ने कोडरमा स्टेशन पर किए जा रहें कार्यों से संबंधित मॉडल का भी अवलोकन किया. जीएम अनुपम शर्मा ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन के तहत चल रहे निर्माण कार्य को समय पर पूरा कर लिया जाएगा और आने वाले समय में कोडरमा स्टेशन बदले हुए स्वरूप में नजर आएगा. यहां यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.