देखें Video: कोडरमा में तिलैया डैम जाने वाली डीवीसी की सड़क है काफी जर्जर - Kodarma news
कोडरमा में तिलैया डैम (Tilaiya Dam in Kodarma) जाने वाली मुख्य सड़क का हाल काफी जर्जर हो गया है. दिसंबर महीने में पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है. इसके बावजूद सड़क की स्थिति दयनीय है. स्थिति यह है कि झारखंड सरकार की सड़क खत्म और डीवीसी की सड़क शुरु होती है, वैसे ही गड्ढे ही गड्ढे दिखने लगते हैं. डीवीसी के चेयरमैन रामनरेश सिंह ने कहा कि सड़क बनाने को लेकर एजेंसी चयनित की गई. लेकिन चयनित एजेंसी ने काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि अगले दो तीन माह में सड़क दुरुस्त हो जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST