झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्रः सदन में उठा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का अश्लील वीडियो मामला, जानिए किसने क्या कहा - ranchi news
Published : Dec 20, 2023, 10:59 PM IST
रांची: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से जुड़ा अश्लील वीडियो मामला बुधवार को एक बार फिर सदन में उठा. सदन की कार्यवाही के बाद पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक सरयू राय ने मीडिया से कहा कि पूरे मामले की लीपापोती की कोशिश की जा रही है. सरयू राय ने कहा कि साजिशन मामले एक गैर जमानतीय धारा जोड़ दी गई है. उन्होंने कहा कि सदन के माध्यम से यह जानने की कोशिश की कि क्या राज्य आईपीसी/ सीआरपीसी के हिसाब से चलेगा या मंत्री के हिसाब से. उन्होंने कहा कि आज जो सवाल उठाए उसका सही ढंग से जवाब नहीं मिला. वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हम पीड़ित हैं और हमने मामला दर्ज कराया है. हमें इस मामले में न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने विधायक सरयू राय पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग कंबल ओढ़कर मधु पीते रहे हैं, उनके बारे में क्या बोलना. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पूरे मामले में अगर सरयू राय को लगता है कि साजिश हो रही है तो उन्हें आंदोलन करना चाहिए.