झारखंड

jharkhand

Puja Pandal On Theme Of Kotileshwar Temple

ETV Bharat / videos

रांची में कोटिलेश्वर मंदिर की थीम पर बना पंडाल लोगों को कर रहा आकर्षित, लालू प्रसाद को किडनी दान करती बेटी की झांकी दे रही सामाजिक संदेश - पंडाल का निर्माण

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 20, 2023, 7:56 PM IST

राची:राजधानी रांची में आज बेल-वरण की पूजा के साथ सभी पूजा पंडालों के पट खुल गए हैं. महाषष्ठी के दिन आज मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा हो रही है. राजधानी में समाज को संदेश देते कई पूजा पंडाल बनाए गए हैं. इनमें से एक बेहद खास पंडाल है नामकुम स्टेशन के समीप जय माता दी दुर्गा पूजा समिति का पंडाल. यहां की मां दुर्गा की 108 सिर वाली प्रतिमा है. इसके साथ ही इस पंडाल में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को किडनी डोनेट करते बिटिया रोहिणी आचार्य की प्रतिमा लगाई गई है. फिर स्वस्थ्य होकर सामाजिक कार्य में लगे लालू प्रसाद यादव को उनकी पोती कात्यायनी के साथ ही दिखाया गया है. करीब 18 लाख की लागत से यहां पंडाल का निर्माण कराया गया है. पंडाल में लालू परिवार की लगायी गई झांकी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दे रहा है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details