झारखंड

jharkhand

रांची रेलवे स्टेशन का पंडाल

ETV Bharat / videos

Navratri 2023: जननी और जन्मभूमि की थीम पर बनाया जा रहा रांची रेलवे स्टेशन का पूजा पंडाल, यहां देखिए पूरी डिटेल - रांची दुर्गा पूजा पंडाल

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2023, 1:29 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 2:43 PM IST

रांची: राजधानी के दुर्गा पूजा पंडालों में रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति का पंडाल न सिर्फ खास होता है बल्कि यह समाज को कोई न कोई संदेश देने वाला भी होता है. इस बार भी यहां का दुर्गा पूजा पंडाल खास इस मायने में है क्योंकि यह बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के साथ साथ जननी और जन्मभूमि थीम पर आधारित है. 35 लाख की लागत से बन रहे दुर्गा पूजा पंडाल के केंद्र में बेटियां हैं. पूजा समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय ने बताया कि 35 लाख की लागत से करीब 20 फीट चौड़ा, 100 फीट लंबा और 35 फीट ऊंचा पंडाल होगा. पंडाल में प्रवेश करते ही मां के गर्भ में पल रहे शिशु और नारी के अलग-अलग रूप एक बेटी, एक मां के रूप को प्रदर्शित किया जाएगा. पंडाल में यह भी दिखाने की कोशिश की गई है कि अगर बेटी नहीं रही तो सृष्टि का सृजन रुक जाएगा और तब मानव सभ्यता में सिर्फ कंकाल ही दिखेंगे. यहां मां का दरबार महापंचमी के दिन खुल जायेगा और भक्त मां का दर्शन कर सकेंगे. 

Last Updated : Oct 13, 2023, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details