Navratri 2023: खूंटी में दुर्गा पूजा की धूम, पूजा पंडाल में प्रवेश के साथ भक्तों का उत्साह हुआ दोगुना - शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि
Published : Oct 21, 2023, 2:29 PM IST
खूंटी: महासप्तमी के अवसर पर श्रद्धालु तालाबों से कलश में जलभर मां की आराधना करते हुए डोली में चलने का आह्वान किया. पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ भक्तजन नवपत्रिका प्रवेश पूजन करने के साथ माता रानी को पूजा पंडालों में प्रवेश कराया. इस दौरान भक्तिभाव और उल्लास भक्तों में देखते ही बन रहा था. पूजा पंडाल में प्रवेश के साथ ही भक्तों का उत्साह दोगुना हो गया. पंडालों में प्रवेश के साथ ही नेत्रदान पूजन संपन्न कराया गया. पूरे जिले में दुर्गोत्सव की धूम है. शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि शनिवार (21 अक्टूबर) को विभिन्न पूजा पंडालों में नवपत्रिका के रूप में देवी के आगमन के साथ ही दुर्गा पूजा की धूम शुरू हो गई है. देवी आगमन के साथ ही सभी पूजा पंडालों के पट खोल दिए गए. इसके साथ ही पंडालों में पूजा-अर्चन शुरू हो गई है. पंडालों में बज रहे मां की गीत से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है.