VIDEO: पाकुड़ के सिंहवाहिनी मंदिर में बदले गए रिवाज, पहले तांत्रिक मंत्र के साथ होती थी पूजा - पाकुड़ न्यूज
पाकुड़ में शारदीय नवरात्रि 2022 के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा भक्तिपूर्ण माहौल में धूमधाम से हुई. पाकुड़ जिला मुख्यालय के राजापाड़ा सिंहवाहिनी मंदिर (Rajapara Singhvahini Temple Pakur) में पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करायी गयी. साथ ही चाल कोहड़ा की बलि दी गई. महानवमी पर सिंहवाहिनी मंदिर में सैकड़ो श्रद्धालु पहुंचे और मां का दर्शन कर पूजा अर्चना की. राज परिवार के सदस्य अमित पांडेय ने बताया कि इस सिंहवाहिनी मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की पूजा अर्चना लगभग ढाई सौ साल से ज्यादा समय से करायी जा रही है. नवरात्र के मौके पर यहां विशेष पूजा अर्चना की जाती है. वहीं पुरोहित तरुण पांडेय ने बताया कि सिंहवाहिनी मंदिर में पहले तांत्रिक मंत्र से पूजा अर्चना की जाती थी. बाद में यहां की रानी ने इस मंदिर में वैदिक मंत्र से पूजा शुरू करायी. तभी से चाल कोहड़ा की बलि दी जाने लगी. नवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं ने अपने घरों में कन्या पूजा और हवन भी कराया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST