झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

उत्तराखण्ड में जमकर पोलिंग, यहां NDA-I.N.D.I.A. ने झोंकी थी ताकत - डुमरी के उत्तराखंड में मतदान

🎬 Watch Now: Feature Video

Voting in Dumri Uttarakhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2023, 3:41 PM IST

गिरिडीह: डुमरी उपचुनाव के प्रचार अभियान के दौरान विधानसभा क्षेत्र के उत्तराखंड में दोनों गठबंधन ने पूरी ताकत झोंकी थी. इस क्षेत्र में इण्डिया गठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनसभा की थी तो मंत्री बन्ना गुप्ता, चंपई सोरेन, विधायक सुदिव्य कुमार के साथ कई नेता यहां पर प्रचार करते रहे. दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के अलावा, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भी इस इलाके में सभा की थी. ऐसे में इस इलाके के वोटिंग पर दोनों दलों की नजर है. ऐसे में इस क्षेत्र की वोटिंग की स्थिति का जायजा ईटीवी भारत ने भी लिया.

बच्चों के साथ पहुंची महिलाएं:यहां के नागाबाद में जब ईटीवी की टीम पहुंची तो यहां पर काफी भीड़ देखने को मिली. इस नागाबाद के चार बूथों में लम्बी लम्बी कतारें दिखी. महिलाओं में अलग ही जोश देखने के मिला. महिलाएं बच्चों को लेकर केंद्र पर पहुंची थी. उत्तराखण्ड का इलाका उग्रवाद प्रभावित है ऐसे में इस इलाके में सुरक्षा की व्यवस्था पुख्ता दिखी. एसपी दीपक शर्मा इस क्षेत्र के हरेक बूथ की जानकारी लेते रहे. वहीं सीमा सुरक्षा बल के पदाधिकारी भी क्षेत्र में डटे दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details