Navratri 2023: झारखंड की उपराजधानी में खुला पंडाल का पट, ढोल नगाड़ों के साथ महिलाओं ने किया मां का स्वागत
Published : Oct 21, 2023, 1:53 PM IST
दुमका:झारखंड की उपराजधानी दुमका में पूजा पंडालों के पट आज शनिवार (21 अक्टूबर) को सप्तमी के दिन खोल दिए गए हैं. पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ मां के दर्शन करने को लेकर उमड़ रही है. दुर्गा पूजा में मां के आगमन को लेकर वैसे तो सभी भक्त काफी उत्साहित है लेकिन महिलाओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है. दुमका की सड़कों पर ढाक की थाप पर जमकर नृत्य करते हुई नजर आईं. महिलाएं बड़ा बांध तालाब पहुंची और कलश में जल लाकर मां दुर्गा को अर्पित की. इस दौरान माहौल भक्तिमय हो गया था. दुमका में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन की ओर से भी विशेष तैयारी की गई है. शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. इस बार भक्तों की भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन लगा हुआ है.