Sawan 2023: दुमका बासुकीनाथ धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, कतारबद्ध होकर जलार्पण कर रहे श्रद्धालु - Dumka News
दुमका:बासुकीनाथ धाम में सावन की पहली सोमवारी पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. प्रसिद्ध तीर्थस्थल बासुकीनाथ धाम में भक्त सुबह 4:00 बजे से ही कतारबद्ध हो कर खड़े नजर आए. श्रद्धालु भगवान शिव पर जलार्पण के लिए बारी का इंतजार करते रहे. जैसे ही भक्तों के लिए मंदिर का पट खुला भक्तों में उत्साह आ गया. वे बोल बम का उदघोष करते मंदिर में प्रवेश किए. हालांकि भीड़ को देखते हुए बासुकीनाथ धाम में भी बैद्यनाथ धाम की तरह अरघा सिस्टम किया गया है ताकि अत्यधिक भीड़ में भक्तों को परेशानी न हो. भोले बाबा के दर्शन-पूजन के बाद भक्तों में काफी उत्साह नजर आया. सभी श्रद्धालु भोलेनाथ की गुणगान करते हुए नजर आए. श्रद्धालुओं ने खुशी में झूमते हुए कहा कि संसार में शिव है तब ही और कुछ है. यहां पूजा कर काफी शांति महसूस हुई. हमने यहां जो भी मांगा है निश्चित रूप से भोले बाबा उसे पूरा करेंगे.