झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: सिमडेगा में डीएसई की पाठशाला - झारखंड न्यूज

By

Published : Dec 2, 2022, 1:34 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

सिमडेगा में स्कूल का निरीक्षण जिला शिक्षा अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा किया गया (DSE visited in Simdega). इस दौरान स्कूल में अनियमितताएं की शिकायत पर डीएसई ने प्रिंसिपल को कड़ी फटकार लगाई है. इस दौरान क्लास में डीएसई की पाठशाला भी लगी, जहां उन्होंने बच्चों के बीच बैठकर उनसे बातचीत, साथ ही केसी के बच्चों को वर्णमाला का पाठ भी पढ़ाया. सिमडेगा के बोलबा प्रखंड स्थित राज्यकीय मध्य विधालय समसेरा अंबाटोली में स्कूल का औचक निरीक्षण हुआ (DSE Vinod Kumar inspected School) है. इस दौरान बच्चों ने खाने में अंडा ना मिलने की शिकायत डीएसई से की, इसपर डीएसई भड़क गए और उन्हें कड़ी फटकार लगाई. स्कूल के प्रिंसिपल सुरेश प्रसाद द्वारा चावल उठाव करने की बात कही गयी, इसपर डीएसई ने एसएमसी के अध्यक्ष और संयोजिका द्वारा चावल उठाव करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मिड डे मील में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने स्कूल में मीनू का अनुपालन करने और रसोई में गैस का उपयोग करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा उन्होंने स्कूल का रंगरोगण कराने, विद्यालय का साफ सफाई करने, बच्चों को किट उपलब्ध कराने, वर्ग एक और दो के बच्चों को पोशाक उपलब्ध कराने तथा तीन से आठ के बच्चों का खाता डीबीटी के लिए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीएसई द्वारा एक सप्ताह के अंदर विद्यालय की स्थिति में सुधार कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया (inspected School of Samsera Ambatoli).
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details