VIDEO: शराब, पराठा और पिटाई! बाजार में शराबी का हंगामा, दुकानदार ने लाठी से उतारा नशा - झारखंड न्यूज
Published : Sep 25, 2023, 2:06 PM IST
|Updated : Sep 25, 2023, 11:02 PM IST
धनबाद में शराबी की पिटाई हुई है. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार चौपाटी में एक ठेले पर खाने का सामान बेचने वाले दुकानदार रामविलास से एक शराबी उलझ गया. शराबी को दुकानदार बार बार समझाने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह नशे में इतना धुत था कि कोई बात समझने को तैयार नहीं हुआ. शराबी अपने हाथों में पत्थर लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गया. शराबी को पिता के साथ बकझक करता देख दुकानदार का बेटा मौके पर पहुंचा और उसकी धुनाई कर दी, इस पिटाई के बाद शराबी का नशा उतर गया. काफी देर के बाद दुकानदार द्वारा शराबी को समझाते हुए वहां से हटाया गया. दुकानदार रामविलास ने बताया कि शराबी ने उनसे दो पराठे लिए, बाद में वो कहने लगा कि एक ही पराठा दिए हो, जिस पर हमने एक पराठे के पैसे भी लौटा दिए. इसके बाद भी वह गाली गलौज करते हुए हाथ में पत्थर लेकर मारपीट पर उतारू हो गए. दुकानदार ने बताया कि इस मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की गई है.