शराब के नशे में लड़की ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, आधे घंटे तक ट्रैफिक हुआ प्रभावित - रांची में शराबी लड़की का हंगामा
रांची: राजधानी रांची में सदर थाना इलाके के रांची नर्सिंग होम के पास एक लड़की ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया (Drunk girl did high voltage drama). शराब के नशे में धुत लड़की काफी देर तक मेन रोड पर आती-जाती गाड़ियों को रोकती रही. बूटी मोड़ से बरियातू की तरफ जो भी गाड़ी आ रही थी उस गाड़ी के सामने अचानक आ जाती थी और उसे रोक गाड़ी चालकों से इंसाफ करने की बात कह रही थी. कई गाड़ी चालकों को बहुत देर तक बिना चाहते हुए भी रुकना पड़ता था क्योंकि गाड़ी के बीच में लड़की अचानक खड़ी हो जाती थी. लड़की के ड्रामे को देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ भी वहां पहुंच कर तमाशा देखने लगी. इसी बीच लड़की का कोई करीबी आया और उसे समझा-बुझाकर एक ऑटो में बिठा कर ले गया. लड़की के हाई वोल्टेज ड्रामा के कारण लगभग आधे घंटे तक सड़क पर आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST