झारखंड

jharkhand

Football Competition organized in Pakur

ETV Bharat / videos

पाकुड़ में जिलास्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, प्रमंडल स्तर पर खेलेगी विजेता टीम - जिलास्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 14, 2023, 1:58 PM IST

पाकुड़: खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय द्वारा आयोजित जिलास्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय के बैंक कॉलोनी स्टेडियम में किया गया. इसका उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, प्रशिक्षु आईएएस डॉ कृष्णकांत कनवाड़िया, जिला खेलकूद पदाधिकारी राहुल कुमार ने संयुक्त रुप से किया. प्रतियोगिता में जिले के महेशपुर, पाकुड़िया, अमरापाड़ा, लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर और पाकुड़ प्रखंड के खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिला खेलकूद पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को पुरस्कृत किया जायेगा और टीम के खिलाड़ियों को दुमका में आयोजित प्रमंडलीय स्तर पर होने प्रतियोगिता में भेजा जायेगा. जिला खेलकूद पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व में पंचायत एवं प्रखंडस्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता कराई गयी थी और विजेता टीम ने जिलास्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया है. उन्होंने बताया कि आगामी 15 दिसंबर को फ़ाइनल खेल होगा और पुरस्कार वितरण किया जायेगा. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि झारखंड सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. वहीं प्रशिक्षु आईएएस डॉ कृष्णकांत कनवाड़िया ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरुरी है, इसलिए आप सभी मन लगाकर खेलें और अपने जिला सहित देश का नाम रोशन करें.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details