Jamata News: दिशा की बैठक में छाया रहा बिजली-पानी और स्वास्थ्य का मुद्दा, अधिकारियों को दिए गए दिशा निर्देश - झारखंड समाचार
जामताड़ाः जिला समाहरणालय के सभागार में दिशा की बैठक आयोजित की गई. दुमका सांसद सुनील सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित दिशा की बैठक में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, पंचायत जनप्रतिनिधि, दिशा के सदस्य के अलावे जामताड़ा के उपायुक्त एवं जिला के विकास से संबंधित सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में सदस्यों ने जिला में बिजली पानी की समस्या का मुद्दा उठाया. जो काफी हंगामेदार रहा. सदस्यों ने जिले में स्वास्थ्य, बिजली और पानी का मुद्दा उठाया और कहा कि इस गर्मी में लोगों को जल संकट से जुझना पड़ रहा है. लोग परेशान हैं. दिशा की बैठक के बाद सांसद सुनील सोरेन ने जामताड़ा जिला में हो रहे विकास कार्यों के प्रति नाराजगी जाहिर की और असंतोष प्रकट किया. कहा कि जिस तरह से बैठक में बिजली, पानी, स्वास्थ्य की समस्या को लेकर सदस्यों ने मुद्दा उठाया इससे लगता है कि सरकार के पदाधिकारी सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं. यही कारण है कि जनता परेशान है. सांसद ने बताया कि 2024 तक जल नल योजना हर हाल में पूरा कर लेना है. सबके घर तक नल से जल पहुंचा देना है. इसकी स्थिति भी ठीक नहीं है.