Dhanbad Crime News: बलियापुर के बेलगड़िया में ग्रामीणों ने दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ा, किया पुलिस के हवाले - धनबाद क्राइम न्यूज
धनबाद: जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलगड़िया में ग्रामीणों ने दो चोर को कार की बैट्री चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. ग्रामीणों ने दोनों की जमकर धुनाई की. चोर के अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ने के बाद पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. ग्रामीणों ने दोनों चोरों को पुलिस को सौंप दिया. घटना के बारे में ग्रामीण ने बताया कि रात में कार देखकर शक हुआ. जिसके बाद अन्य लोगों को जगाया. तब तक कुछ चोर भाग निकले थे. लेकिन दो चोर कार के अंदर थे. पूछताछ करने पर दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया. कार के नम्बर प्लेट पर कागज चिपका कर छुपाया गया था. जिसके बाद शक और गहरा गया. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. दोनों को पकड़ कर पुलिस अपने साथ ले गई. पुलिस की टीम जांच में लगी हुई है.