धनबाद छात्रा आत्महत्या मामला: बीजेपी ने की प्रिंसिपल और शिक्षिका की गिरफ्तारी की मांग - बिंदी लगाने पर शिक्षक ने फटकार लगाई
रांची: धनबाद की घटना पर बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी नेता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि दिल दहला देने वाली घटना में संत जेवियर स्कूल की छात्रा को एक शिक्षिका ने सबके सामने थप्पड़ मारा और अपमानित किया क्योंकि वह माथे पर बिंदी लगाकर आ गई थी. बिंदी लगाने की इतनी बड़ी सजा? सदमे में उस छात्रा ने आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में छात्रा के शिक्षिका को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रश्न है कि आखिर उनके कार्यकाल में मिशनरी स्कूलों का मनोबल इतना कैसे बढ़ गया है कि उन्हें सनातनी प्रतीक चिन्हों से चिढ़ होने लगी है. हमारी मांग है की अविलंब शिक्षिका और घटना को दबाने की कोशिश करने वाले प्रिंसिपल की गिरफ्तारी हो और स्कूल की संबद्धता रद्द हो.