Video: धनबाद के कलाकारों ने रेत पर बनाई भगवान बिरसा मुंडा की आकृति - बिरसा मुंडा की बालू पर छवि
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर धनबाद के कलाकारों की अनोखे रुप से श्रद्धा सुमन अर्पित किया है. निरसा के एगयरकुंड प्रखंड अंतर्गत चांच नदी के तट पर कलाकार रूपेश और मुकेश महतो ने बिरसा मुंडा की बालू पर छवि उकेरी (Birsa Munda sand Statue in Dhanbad) है. इन दोनों कलाकारों ने बालू पर बिरसा मुंडा की आकृति बनाई है और अपनी ओर से भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धा सुमन अर्पित की (Dhanbad artist made Lord Birsa Munda Statue) है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता की बिरसा मुंडा जयंती पर आपसी भाई-चारा का संदेश भी दिया है, साथ ही झारखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं भी लोगों की दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST